दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के बच्चों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खुशियाँ बाँटी

रांची। 16 अक्‍टूबर 2017 को दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा पाँच के विद्यार्थियों ने कुछ अलग अंदाज में ओल्ड एज होममें बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किया। इस दौरान वहाँ रह रहे सभी बुजुर्गों से विद्यार्थियों ने बातचीत की तथा उनके मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्र्रस्तुत किए। 

सर्वप्रथम बच्चों ने प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दातासे कार्यक्रम की शुरूआत की । इस प्रार्थना के माध्यम से बच्चों ने बुजुर्गों की सुख और शांति प्रदान करने की शक्ति माँगी। तत्पश्चात् अंधेर नगरी चैपट राजानामक हास्य नाटक का मंचन कर उन बुजुर्गों का मनमोह लिया। 
वहाँ उपस्थित सभी बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देख बच्चे और भी उत्साहित हो गए। उनको हँसाने के लिए बच्चों ने हास्य चुटकुलों का पिटारा खोल दिया और सभी का मनोरंजन करते हुए खुब हँसाया। वहीं पुराने गीतों की गीतमाला से बच्चों ने ऐसा समा बाँधा की वहाँ मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगें।
बच्चों ने सभी बुजुर्गों से बारी-बारी उनके बचपन की यादों को साझा किया और उनके स्कूल के दिनों की कहानियाँ और शरारतों को आनन्दपूर्वक सुना।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने उन्हें अपने हाथों द्वारा बनाए हुए कार्ड और सजाए हुए दीयों को उपहार स्वरूप भेंट दिए।
बुजुर्गों के साथ समय बिताकर तथा उनके जीवन के हर पहलु को जानकर बच्चे भावुक हो रहे थे। बच्चों द्वारा इस प्रकार के प्रयासों की सभी बुजुर्गों ने काफी सराहना की।
विद्यालय लौटने के उपरान्त विद्यालय के प्राचार्य डा. राम सिंह ने बच्चों से मुलाकात की और इस भ्रमण में हुए उनके अनुभवों के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को इस प्रकार के कार्य के लिए सराहा एवं कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्येश्य यह था कि बच्चे अपने बड़े-बुजुर्गों की सेवा और सम्मान करें।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के बच्चों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खुशियाँ बाँटी दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के बच्चों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खुशियाँ बाँटी Reviewed by tum sa nahi dekha on October 17, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.